पेगासस जासूसी मामले की जांच के लिए पश्चिम बंगाल की ममता सरकार द्वारा बनाया गया पैनल अब सुप्रीम कोर्ट के निशाने पर आ गया है। दरअसल, इस पैनल के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने ममता सरकार को नोटिस थमाई है।

सुप्रीम कोर्ट में एनजीओ से दायर की है याचिका
सुप्रीम कोर्ट में पेगासस जासूसी मामले की जांच के लिए ममता सरकार द्वारा बनाए गए पैनल के खिलाफ ग्लोबल विलेज फाउंडेशन नामक एनजीओ ने याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि इस मामले की जांच राष्ट्रीय स्तर पर तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा किये जाने की जरूरत है।
याचिका में कहा गया कि इस मुद्दे की गंभीरता और देश के नागरिकों पर उसके प्रभाव तथा सीमा के पार से होने वाले परिणामों को देखते हुए पेगास मामले की गंभीर जांच की ज़रूरत है। उसकी अलग-अलग जांच नहीं की जा सकती है जैसा पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा जांच की कोशिश की गई है।
यह भी पढ़ें: महबूबा की मां से ईडी कार्यालय में हुई पूछताछ, पीडीपी ने की थी बड़ी अपील
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस मदन बी लोकुर की अध्यक्षता में एक जांच पैनल गठित की है। याचिका में कहा गया है कि जस्टिस लोकुर की अध्यक्षता में बना जांच पैनल राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मसले की जांच करने वाला है जो कि केंद्र सरकार के दायरे में है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine