लखनऊ। प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने पूर्वी विधानसभा की बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि 23 अगस्त को “बूथ विजय अभियान” का शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा करेंगे. प्रदेश के 27700 शक्ति केंद्रों में से किसी एक पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी जाएंगे व अन्य शक्ति केंद्रों कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रूप से संबोधित करेंगे। सभी कार्यकर्ता अपने अपने शक्ति केंद्र पर एकत्रित होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का संबोधन सुनेंगे। बूथ विजय अभियान विधानसभा चुनाव तक तीन चरणों में चलेगा. पहले चरण में बूथ समितियों का सत्यापन , पन्ना प्रमुख अभियान वह दूसरे चरण में वोटर के बीच संपर्क सदस्यता अभियान मतदाता सूची ठीक करना लाभार्थियों से मिलना, व तीसरे चरण बूथ पर्ची सत्यापन , वोटर बढ़ाना आदि कार्यक्रमों को विस्तार से बताया।

23 अगस्त से सात सितंबर तक बूथ समितियों के सत्यापन का कार्य करना है. उन्होंने बताया कि 10 से 20 सितंबर तक पन्ना प्रमुख बनाने का अभियान चलना है. इसमें खास बात यह है कि बीजेपी का कोई पदाधिकारी मंडल से लेकर राष्ट्रीय स्तर का या जनप्रतिनिधि का वोटर लिस्ट में जिस पन्ने पर उसका नाम होगा, वो वहां का पन्ना प्रमुख होगा.संगठन महामंत्री ने कहा कि 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर मंडल वार पन्ना प्रमुखों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
आज पूरा विश्व यह चर्चा कर रहा है कि उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य से बदलकर विकास की राह पर तीव्र गति से अग्रसर है। प्रदेश में आज अपराध, भ्रष्टाचार व भय मुक्त सरकार है कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। गांवों में भी आज घर घर बिजली व पानी पहुंच रहा है। चार लाख युवाओं को पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ नौकरी प्रदान की गई है। चिकित्सा के क्षेत्र में भी हमने सभी चुनौतियों का सामना करते हुए आगामी कोविड-19 कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव हेतु
स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के तहत लाखों कार्यकर्ताओं को तैयार किया गया है। अयोध्या में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ व राम मंदिर निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है।
हमारी सरकार के एक भी मंत्री पर कोई भी भ्रष्टाचार के आरोप की उंगली नहीं उठा सकता। चुनावी तैयारियां आरंभ हो चुकी और अब सभी को केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी कार्यों को आमजन तक पहुंचाने का काम करना है। किए गए कार्यों के आधार पर हमने केंद्र में पुनः सरकार बनाई है। प्रदेश में भी पिछला विधानसभा चुनाव जीता है, हाल ही में त्रिस्तरीय चुनावों में भी बड़ी जीत हासिल की है और आगामी विधानसभा चुनाव में भी बड़ी विजय हासिल करेंगे इसमें कोई भी शंका नहीं है।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक एवं नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह,लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine