खुद का ट्विटर अकाउंट लॉक होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्विटर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राहुल गांधी ने कहा कि उनका ट्विटर अकाउंट लॉक किया जाना कोई सामान्य बात नहीं और यह ट्विटर की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करता है।
राहुल गांधी ने कहा- अब ट्विटर पर भी सरकार का नियंत्रण
राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि ट्विटर सरकार के इशारे पर काम कर रहा है। किसी भी कंपनी को राजनीति में दखल नहीं देना चाहिए। राहुल ने कहा कि ट्विटर पर उनके करीब 2 करोड़ फॉलोअर्स हैं वो अपनी बात उसके माध्यम से साझा करते थे लेकिन सरकार ने इस आवाज को बंद कराने का कार्य किया है।
कांग्रेस के लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने कहा कि केन्द्र सरकार विपक्ष को संसद में नहीं बोलने दे रही, मीडिया पर नियंत्रण कर रखा है ट्विटर ही वो जगह थी जहां खुलकर बातचीत की जा सकती थी लेकिन अब ट्विटर पर भी सरकार का नियंत्रण है। वो निष्पक्ष नहीं रहा।उन्होंने कहा कि एक लोकतांत्रिक देश में किसी कंपनी को ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए जो लोकतंत्र विरोधी हो।
वहीं ट्विटर ने भी अपने बयान में साफ कहा कि उन्होंने भारत के कानून के तहत कार्य किया है। वो किसी के दबाव में कार्य नहीं कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों दिल्ली के नगला गांव में एक बालिका की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। मृत बच्ची के परिजनों ने आरोप लगाया था कि उनकी बच्ची के साथ कुछ लोगों ने बलात्कार किया और बाद में हत्या कर दी। मामले में राहुल गांधी परिजनों से मिलने पहुंचे थे और मुलाकात की फोटो ट्वीट की थी।
यह भी पढ़ें: पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह पर फिर गिरी गाज, ठाणे पुलिस ने उठाया बड़ा कदम
ट्विटर ने भारतीय कानून और गोपनीयता का हवाला देते हुए राहुल गांधी के उस पोस्ट को हटा दिया और अकाउंट को अस्थाई तौर पर लॉक कर दिया। इसे लेकर राहुल गांधी सहित कांग्रेसी नाराज हैं।