समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को एक ट्वीट कर कहा कि भाजपा को मतदाता बनने के समय किसानों की याद आयी।

उन्होंने कहा कि सुना है बातों की खेती करने वाली भाजपा यूपी में किसान सम्मेलन करेगी। अन्नदाता का मतदाता बनने का समय जब निकट आया, तब जाकर भाजपा को किसानों की याद आयी। अखिलेश यादव ने कहा कि किसान भाजपाइयों के बहकावे फुसलावे में नहीं आने वाले हैं। किसान 2022 में एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ मतदान करेंगे।
संसद में सत्तापक्ष और विपक्ष में हुई तकरार पर मायावती ने दी प्रतिक्रिया, जताया दुख
बता दें कि अखिलेश यादव किसानों की मांगों से जुड़े मुद्दों पर प्रदेश सरकार को लगातार घेरने का प्रयास कर रहे हैं और आए दिन बयान देते रहते हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine