संसद में सत्तापक्ष और विपक्ष में हुई तकरार पर मायावती ने दी प्रतिक्रिया, जताया दुख

संसद में सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच हुए तकरार को बसपा प्रमुख मायावती ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा है कि सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच तीखी तकरार तो देखें है लेकिन संसद में अब जैसा दृश्य कभी नहीं देखा।

मायावती ने ट्वीट कर दी प्रतिक्रिया

गुरुवार को दोपहर बाद मायावती ने ट्वीट किया कि  देश की संसद व इसके उच्च सदन राज्यसभा में गत दिनों सत्ता व विपक्ष के बीच गतिरोध में जो कुछ हुआ वह अति दुर्भाग्यपूर्ण। मैंने अपने लम्बे संसदीय जीवन में बहुत बार सत्ता व विपक्ष के बीच तीखी तकरार, तनाव व तीव्र विरोध आदि देखे हैं लेकिन संसद में अब जैसा दृश्य कभी नहीं देखा है।

आपको बता दें कि संसद में सरकार और विपक्ष के बीच हुई तकरार के बाद विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमला कर रहा है। गुरूवार सुबह जहां राहुल गांधी सहित कई विपक्षी दलों के नेताओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए साझा मार्च निकाला। वहीं एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना नेता संजय सिंह ने राज्यसभा के सभापति और उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाक़ात की।

यह भी पढ़ें: तालिबान पर बरसा अफगान सेना का कहर, 24 घंटों में 439 आतंकवादी ढेर

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर संसद में विपक्ष के सांसदों से मारपीट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया।