अफगानिस्तान में पिछले 24 घंटों में अफगान सुरक्षाबलों द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में 439 आतंकवादी ढेर किए गए हैं। पिछले 24 घंटों में सेना ने ननगरहार, लगमान, लोगार, पकटिया, उरुजगान, जाबुल, घोर, फराह, बल्ख, हेलमंद, कपीसा, बागलान में अभियान चलाकर 439 आतंकवादी मार गिराए हैं।
अफगान सेना कर रही तालिबानियों का मुकाबला
अफगान सुरक्षाबल तालिबानियों के सफाए के लिए अक्सर अभियान चलाते रहते हैं। पिछले कुछ हफ्तों में अफगानिस्तान में तालिबान के हमले काफी बढ़े हैं। इन हमलों में बड़ी संख्या में आम नागरिक भी मारे गए हैं।
अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी की शुरुआत होने के बाद से अफगान सेना पूरी तरह से मैदान में सामने आकर तालिबान से डटकर मुकाबला कर रही है। अमेरिका ने पिछले माह बताया था कि अफगानिस्ता न में तालिबान ने करीब 50 फीसद इलाके पर कब्जा कर लिया है।
यह भी पढ़ें: आयुष्मान पखवाड़ा: गोल्डन कार्ड बनाने में दिखा दस का दम, 15 दिनों में बने लाखों कार्ड
तालिबान की तरफ से कहा गया था कि उसने देश के करीब 85 फीसद इलाके पर कब्जा कर लिया है। मॉस्को में हुई एक प्रेस कांफ्रेंस में तालिबान के नेता ने कहा था कि फिलहाल उनका काबुल पर कब्जे का कोई इरादा नहीं है।