सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह से मुलाकात मामले में सफाई दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से उनकी मुलाकात शिष्टाचारवश थी। मुलाकात को सियासी रंग दिया जा रहा है।

राजभर वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम में हुए शामिल
यूपी के 2022 के चुनाव से इससे कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बसपा सुप्रीमो मायावती मिल सकती है,सोनिया गांधी से मुलायम सिंह यादव मिल सकते हैं, सोनिया गांधी से ममता बनर्जी मिल सकती है। सोनिया से उद्धव ठाकरे मिल सकते हैं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलायम सिंह यादव मिल सकते हैं तो क्या ओमप्रकाश राजभर स्वतंत्र देव सिंह से नही मिल सकते।
वाराणसी के चोलापुर कटारी में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में भाग लेने आये ओमप्रकाश राजभर सर्किट हाउस में मीडिया से रूबरू रहे। उन्होंने एआइएमआइएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी से मतभेद से जुड़े सवाल पर कहा कि ओवैसी हमसे अलग नहीं हुए हैं। हमारे बीच कोई मतभेद नही है,कहीं से भी कोई संवादहीनता भी नहीं है।
पूर्व मंत्री ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में सुभासपा समान विचार धारा के लोगों के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। इस बाबत दो माह में रणनीति स्पष्ट हो जाएगी। उन्होंने दावा किया कि पूरे पूर्वांचल में पार्टी की जड़ें बेहद मजबूत है। लोगों के बीच भी पार्टी और कार्यकर्ताओं की सक्रियता बनी हुई है।
राजभर ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के वाराणसी में दिये गये बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि गोल में जो बजनिया होता है वो अपने गोल का ही बाजा बजाता है। राजभर ने तंज कसते हुए कहा कि दुनिया में यदि झूठ बोलने वाली सबसे बड़ी पार्टी कोई है तो वह भारतीय जनता पार्टी है। बीजेपी वालों को झूठ बोलने की ट्रेनिंग नागपुर में दी जाती है। वहीं से निकले हुए हमारे भइया केशव मौर्या हैं। केशव जी लोडर हैं लीडर नहीं। जो मालिक कहता है वहीं करते हैं। राजभर ने महंगाई,बेरोजगारी,भ्रष्टाचार के बहाने भी प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला।
यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी के करीबी ने बैंक को लगाई 107 करोड़ की चपत, जांच में जुटी पुलिस
वाराणसी में बाढ़ से जुड़े सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पिछली बार बाढ़ में जो इलाके डूबे थे उन्हें चिह्नित कर समस्या के समाधान के लिए सोचना चाहिए था। एक सवाल के जबाब में राजभर ने कहा कि जिन्हें (जिस पार्टी) बीजेपी को हराना है वो हमारे साथ आ सकते हैं, चाहे कांग्रेस हो चाहे कोई पार्टी। उन्होंने कहा कि हमारा मोर्चा किंग मेकर भी हो सकता है और किंग भी हो सकता है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए पूर्व मंत्री ने कहा जब चुनाव आता है तो बीजेपी कहती है कि हिन्दू खतरे में हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine