रविवार की सुबह अफगानिस्तान के कंधार हवाई अड्डे पर रॉकेट से हमला हुआ । हमला होने के बाद से ही वहां का माहौल तनावपूर्ण हो गया है। घटना के बाद से ही वहां की सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है।

इससे पहले फायरिंग की चपेट में आया यूएन ऑफिस
पश्चिमी अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र का एक कार्यालय शुक्रवार को गोलीबारी की चपेट में आ गया था। उसके बाद वहां एक गार्ड की मौत भी हो गई थी। क्षेत्र में तालिबान और अफगान बलों के बीच भयंकर लड़ाई चल रही है। यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र ने दी।
यह भी पढ़ें: अफगान सुरक्षाबलों ने गुजारा पर स्थापित किया नियंत्रण, तालिबान को दी तगड़ी चोट
महासचिव ने की हमले की निंदा
घटना के बाद संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए एक बयान जारी किया है। इस वाकये को लेकर अमेरिका ने कड़ी निंदा है। यूएन महासचिव ने कहा अफगानिस्तान के हेरात में एक संयुक्त राष्ट्र परिसर के खिलाफ हमले की कड़ी निंदा करते हैं। जिसमें एक अफगान सुरक्षा बल के गार्ड की मौत हो गई और अन्य अधिकारी घायल हो गए।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine