बिहार के कटिहार जिले में बीती रात हुई महापौर शिवराज पासवान की निर्मम हत्या को लेकर सूबे की सत्तारूढ़ नीतीश सरकार काफी सख्त नजर आ रही है। दरअसल, इस मामले को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कटिहार के पूर्व महापौर शिवराज पासवान की निर्मम हत्याकांड की कड़ी निंदा करते हुए गहरी शोक-संवेदना प्रकट की है।
महापौर शिवराज की मौत पर डिप्टी सीएम ने जताया दुख
उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय शिवराज पासवान प्रसिद्ध समाजसेवी थे। कटिहार के महापौर के रूप में अल्प समय में ही उन्होंने अपनी अच्छी पहचान बनायी थी। वे मृदुभाषी स्वभाव के थे। उनके असामयिक निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में गहरा आघात लगा है।
उन्होंने स्वर्गीय शिवराज पासवान की आत्मा की चिरशांति एवं शोक-संतप्त समस्त परिजनों को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य एवं संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
उपमुख्यमंत्री ने घटना की तीव्र निंदा करते हुए कहा कि हत्याकांड के दोषी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि उक्त घटना अत्यंत स्तब्धकारी है। घटना में शामिल अपराधियों को चिन्हि्त कर स्पीडी ट्रायल कराते हुये उनके विरुद्ध पुलिस प्रशासन कठोर कार्रवाई करेगा।
विदित हो कि कटिहार के महापौर शिवराज पासवान को गुरुवार रात संतोषी मंदिर के पास अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। परिजनों ने शिवराज पासवान को मेडिकल कॉलेज ले गए जहाँ डॉक्टर ने इन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने नहीं रुकने दी प्राथमिक स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई, घर तक पहुंचाई पुस्तकें
शिवराज पासवान पहली बार निगम पार्षद के रूप में 2006 में वार्ड 16 से चुने गये। उस समय कटिहार नगर परिषद हुआ करता था। दूसरे टर्म में जीत के बाद नगर निगम का दर्जा कटिहार को मिला। तीसरी टर्म में वार्ड 16 से ही जीत कर नगर पार्षद बने। हालांकि शिवराज 24 मार्च को निर्विरोध महापौर बने और 27 जून को कार्यकाल समाप्त हो गया था।