उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी सूबे की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इस चुनाव को जीतकर अपने सियासी किले को बचाने की कवायद जुटी है। इसी क्रम में बीते गुरूवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 39 बीजेपी सांसदों के साथ बैठक की। नड्डा ने जिन 39 बीजेपी सांसदों के साथ बैठक की वे ब्रज, पश्चिम और कानपुर क्षेत्र के हैं। इस बैठक में बीजेपी के राजनीतिक कार्यक्रमों की रूप भी तैयार की गई।
सांसदों को दिए गए निर्देश
जेपी नड्डा ने बीजेपी के उन सांसदों को नई जिम्मेदारी सौंपी है, जिन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। बीजेपी हाईकमान ने इन केंद्रीय मंत्रियों को सूबे में जन आशीर्वाद यात्रा निकालने का निर्देश दिया है। इस यात्रा के तहत से जिन मंत्रियों का संसद में परिचय नहीं हो पाया था वो अब 16, 17 और 18 अगस्त को उत्तर प्रदेश की 4-4 लोकसभा क्षेत्रों में जन आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे।
जेपी नड्डा द्वारा जारी किये गए निर्देश के अनुसार, केंद्रीय मंत्री खुली जीप में बैठक अपने संसदीय क्षेत्र में तो जन संपर्क करेंगे ही, साथ ही संसदीय क्षेत्र के आसपास के 4 क्षेत्रों में भी लोगों से मुलाक़ात करेंगे।
दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब में आयोजित किए गए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि आगामी चुनाव में सांसदों की सबसे ज्यादा सहभागिता होनी चाहिए। बीजेपी अध्यक्ष ने सांसदों को कहा कि किसानों के हित में केंद्र और राज्य सरकार ने जो जो काम किए हैं उन्हें किसानों के बीच में बताएं उन तक पहुंचाएं और सांसद ज्यादा से ज्यादा अपने इलाकों में एक्टिव हो।
यह भी पढ़ें: तिहाड़ जेल से एम्स पहुंच गया अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन, अचानक खराब हुई तबियत
यूपी चुनाव की तैयारी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाली 5 अगस्त उत्तर प्रदेश के 80 हजार से ज्यादा सरकारी राशन केंद्रों से सीधे संवाद करेंगे। इस संवाद के दौरान उत्तर प्रदेश के सभी सांसद विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि राशन दुकानों पर मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी इस संवाद के जरिए प्रधानमंत्री गरीब अनाज योजना पर बात करेंगे। साथ ही उससे क्या फायदा हुआ या क्या नुकसान हुआ इसकी भी समीक्षा करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ग्रामीण इलाके में वैक्सीनेशन तेज हो इसके लिए राशन दुकानदारों को प्रेरित भी करेंगे।