अफगानिस्तान के कंधार प्रांत के स्पिन बोल्डक जिले में अज्ञात बंदूकधारियों ने 100 नागरिकों की हत्या कर दी। अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने इस हत्याकांड की पुष्टि करते हुए कहा है कि इन लोगों की हत्या बिना किसी कारण की गयी। अफगानिस्तान सरकार ने इन हत्याओं के लिए आतंकवादी संगठन तालिबान को जिम्मेदार बताया है। हालांकि तालिबान के प्रवक्ता जबिहुल्लाह मुजाहिद ने इन आरोपों का खंडन किया है। स्पिन बोल्डक प्रांत वर्तमान में तालिबान के कब्जे में है।
तालिबान पर अफगानिस्तान ने लगाया आरोप
आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता मिरवैज स्तनिक जई ने बताया कि तालिबान ने अपने (पाकिस्तान) पंजाबी आकाओं के आदेश पर स्पिन बोल्डक के कुछ क्षेत्रों में निर्दोष अफगानों के घर पर घात लगाकर हमला किया। इन लोगों ने लूटपाट की और 100 लोगों की हत्या कर दी। इस घटना से क्रूर दुश्मन का असली चेहरा सामने आया है।
अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने इसे बदले की भावना से किया गया नरसंहार बताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पीड़ितों में ज्यादातर युवा, एथलीट, सीएस कार्यकर्ता, व्यवसायी, ब्लॉगर और अफगानिस्तान सरकार के साथ सहानुभूति रखने के संदिग्ध लोग हैं। पाक एजेंसियाँ लंबे समय से शहर को डूरंड विरोधी लाइन के रूप में देखती हैं, जो बगल में बलूच और अचेकजई के साथ सहानुभूति रखता है।
यह भी पढ़ें: ताजपोशी के बाद कैप्टन ने सिद्धू को लेकर दिया बड़ा बयान, सिद्धू ने भी भरी नई हुंकार
कंधार प्रांतीय परिषद की सदस्य फिदा मोहम्मद ने बताया कि ईद के पहले अज्ञात बंदूकधारी उनके दो बेटों को ले गए और ईद के एक दिन पहले उसकी हत्या कर दी। उसका बेटा किसी आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ नहीं था। उन्होंने मांग की है कि हत्यारे जो भी हैं, उन्हे तुरंत पकड़ा जाए और हमारे साथ न्याय किया जाए। उधर, अफगान सुरक्षाबलों के अनुसार आम नागरिकों के शव अभी भी स्पिन बोल्डक प्रांत में जमीन पर पड़े हैं।