पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद हुई सियासी हिंसा मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय मानवाधिकार की टीम ने कलकत्ता हाईकोर्ट में अपनी रिपोर्ट दाखिल कर दी है। इस रिपोर्ट के दाखिल होने के बाद शनिवार को सूबे के राज्यपाल दिल्ली रवाना हो गए हैं। राज्यपाल के दिल्ली रवाना होने के बाद एक बार फिर सियासी के आसमान में कयासों के बादल मंडराने लगे हैं।
हाईकोर्ट ने सुनाया था जांच का आदेश
आपको बता दें कि बंगाल हिंसा को लेकर दायर की गई याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से कराने का आदेश सुनाया था। इसके बाद गठित हुई आयोग की टीम ने हिंसा पीड़ितों से मुलाक़ात कर रिपोर्ट तैयार की, जिसे हाईकोर्ट में दाखिल कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि इस रिपोर्ट में मानवाधिकार आयोग ने बंगाल हिंसा की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। इस रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए कोलकाता हाईकोर्ट ने कहा, वह चुनाव के बाद फैली हिंसा पर 22 जुलाई को सुनवाई करेगा। साथ ही हाईकोर्ट ने मानवाधिकार आयोग से अपनी रिपोर्ट की सॉफ्ट कॉपी राज्य सरकार और याचिकर्ताओं के साथ शेयर करने के लिए कहा है।
यह भी पढ़े: ईडी ने सीएम उद्धव के निजी सचिव पर कसा शिकंजा, तो बीजेपी अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि बंगाल हिंसा के दौरान बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं को हिंसक घटनाओं का सामना करना पड़ा था, जिसकी वजह से कई लोगों को अपना आशियाना तक छोड़ना पड़ा था। इस दौरान कई महिलाओं को भी ग्रिनित अपराधों का सामना करना पड़ा था।