महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी सचिव मिलिंद नार्वेकर की संपत्ति की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जांच कर रही है। इस पर महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने शनिवार को कहा कि ईडी की इस कार्रवाई को लेकर बहुत जल्द कोई बड़ी जानकारी सामने आ सकती है।
बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने ईडी की कार्रवाई को बताया निष्पक्ष
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने नासिक में पत्रकारों से कहा कि ईडी की कार्रवाई निष्पक्ष तरीके से हो रही है। इस कार्रवाई के लिए किसी अन्य को जिम्मेदार ठहराना गलत है। इससे पहले उप मुख्यमंत्री अजीत पवार पर भी कार्रवाई हो चुकी है। ईडी ने राकांपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की संपत्ति भी जब्त की है। साथ ही परिवहन मंत्री अनिल परब और शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक पर भी ईडी की कार्रवाई जारी है।
महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष ने कहा कि जांच में ईडी को जो जानकारी मिली है, उसी आधार पर कार्रवाई हो रही है। हो सकता है ईडी किसी बड़े नेता को बहुत जल्द गिरफ्तार भी कर सकता है।
यह भी पढ़ें: सिद्धू बनाम कैप्टन की जंग में शुरू हुआ मुलाकातों का दौर, हरीश रावत ने दी बड़ी जानकारी
उल्लेखनीय है कि मिलिंद नार्वेकर मुख्यमंत्री ठाकरे के सबसे नजदीकी माने जाते हैं। इसलिए पाटिल के बयान के बाद संभावना है कि ईडी जांच के तार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे तक जुड़ सकते हैं।