उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ योगी सरकार द्वारा बीते दिनों कावड़ यात्रा को लेकर सुनाए गए आदेश को स्वतः संज्ञान में लेकर सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार और केंद्र सरकार को नोटिस थमा दी थी। उधर, शुक्रवार को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया है। इसके साथ ही इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी सख्त रवैया अख्तियार किया है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने कावड़ यात्रा के फैसले पर योगी सरकार के फैसले के खिलाफ सख्त रुख दिखाते हुए कहा कि योगी सरकार अपने इस फैसले पर पुनर्विचार करने की सलाह दी है। नहीं तो हमें बड़ा आदेश सुनाना पड़ेगा।
सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को दिया सोमवार तक का समय
कावड़ यात्रा मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार के वकील सीएस वैद्यनाथन से पूछा कि कांवड़ यात्रा को लेकर आपका क्या कहना है। इसपर वैद्यनाथन ने कहा कि धार्मिक महत्व के चलते मंजूरी दी गई है। वैक्सीनेशन और नेगेटिव आरटीपीसीआर के आधार पर अनुमति है। इसके बाद कोर्ट ने कहा कि हम आपको एक और मौका देना चाहते हैं विचार करने का। आप सोचिए कि यात्रा को अनुमति देनी है या नहीं। हम सब भारत के नागरिक हैं। सबको जीवन का मौलिक अधिकार है। हम आपको सोमवार तक समय दे रहे हैं। नहीं तो हमको जरूरी आदेश देना पड़ेगा।
कोर्ट ने आगे कहा कि यूपी सरकार हलफनामा दाखिल करे और बताए कि क्या सरकार तैयार है कि यात्रा को अनुमति न दी जाए। सोमवार सुबह तक हलफनामा दें। हमारा शुरुआती विचार यही है कि यह मामला भारत के हर नागरिक के जीवन के मौलिक अधिकार से जुड़ा है। यह अधिकार सर्वोच्च है। सभी तरह की धार्मिक भावनाएं इसके बाद आती हैं।’
यूपी में कांवड़ यात्रा के मामले पर केंद्र सरकार ने हलफनामा दायर कर कहा है कि हरिद्वार से गंगाजल लेकर कांवड़ियों का अपने इलाके के मंदिरों तक आना कोरोना के लिहाज से उचित नहीं है। बेहतर हो कि टैंकर के जरिए जगह-जगह गंगाजल उपलब्ध करवाया जाए। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनी है।
यह भी पढ़ें: पंजाब के चुनावी महासंग्राम से पहले अकाली दल ने किया बड़ा ऐलान, चली नई सियासी चाल
पिछले 14 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा की इजाजत देने के मामले में स्वतः संज्ञान लिया है। जस्टिस आरएफ नरीमन की बेंच ने मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है। मामले की सुनवाई 16 जुलाई को है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड यात्रा की इजाजत दी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कांवड़ यात्रा का आदेश दिया है। उत्तराखंड सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दिया है।