पश्चिम बंगाल के मंगलकोट में हुई तृणमूल नेता की हत्या के मामले ने एक बार फिर सियासत के माहोल में गर्म कर दिया है। दरअसल, इस हत्या के लिए तृणमूल कांग्रेस लगातार बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रही है। अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर अब बीजेपी ने भी तगड़ा पलटवार किया है। दरअसल, बंगाल इकाई के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने तृणमूल नेता की हत्या को लेकर तगड़ा पलटवार किया है।
बीजेपी अध्यक्ष ने तृणमूल को बताई बीजेपी की हकीकत
बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने तृणमूल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हत्या की संस्कृति में बीजेपी विश्वास नहीं करती है। यह आपसी गुटबाज़ी का नतीजा है। उन्होंने यह बयान मंगलवार को बंदवान में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिया है।
बीजेपी की बैठक में शामिल होने आये बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि पिछले पांच वर्ष में हमारे 175 कार्यकर्ताओं की हत्या की गयी है। हम खुद हिंसा के शिकार हुए हैं। यह कटमनी-सिंडिकेट चलाने वालों में गुटबाजी का नतीजा है। उनके जितने गुंडे, बदमाश हैं पहले वे उसे नियंत्रित करें तब पश्चिम बंगाल में हिंसा कम होगी। उन्होंने कहा कि हत्या की संस्कृति में बीजेपी विश्वास नहीं करती है।
बीजेपी अध्यक्ष घोष के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल ने कहा कि हमारी पार्टी में गुटबाजी कहां है। चुनाव में गड़बड़ी करने के आरोप में पुलिस ने बीजेपी के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। वे हाल ही में जमानत पर रिहा हुए थे। उसके बाद यह हत्या हुई है। मैंने पुलिस कप्तान से बात की। उन्होंने मुझसे कहा कि दो दिन के भीतर सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: कृषि मंत्री के बयान पर भड़के किसान नेता, किसान आंदोलन को लेकर दी बड़ी चेतावनी
उल्लेखनीय है कि पूर्व बर्दवान के मंगलकोट इलाके में सोमवार देर शाम तृणमूल कांग्रेस के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसकी पहचान असीम दास के तौर पर हुई है। वह लकुरिया क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष थे। इस बीच हत्या के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।