नोरा फतेही को आखिर ये कैसा ज़ख्म मिला है। किसने दिया नोरा को ये ज़ख्म…आखिर किसने उन्हें पहुंचाई चोट? इस तस्वीर को देखकर आपके मन में भी यही सवाल उठे होंगे। और शायद इस फोटो को देख परेशान भी हो गए हों। लेकिन ठहरिए जनाब…परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। इससे पहले आप कुछ ज्यादा सोचें हम आपको बता दें कि ये नोरा फतेही की अपकमिंग मूवी भुज से उनका पहला लुक सामने आया है। जी हां…अब तक डांस के लिए हाथ पांव चलाने वालीं नोरा अब एक्शन करतीं दिखाई देंगीं। भुज – द प्राइड ऑफ इंडिया का मोशन पोस्टर रिलीज हुआ है जिसमें नोरा का लुक रिवील किया गया है।

सीक्रेट एजेंट का निभाएंगीं किरदार
नोरा फतेही को अब तक हमने ज्यादातर बेहतरीन डान्सिंग करते हुए ही देखा है। और उनके डांस पर तो दुनिया फिदा है। लेकिन अब नोरा डांस छोड़ एक्टिंग और एक्शन करती दिखाई देने वाली हैं। नोरा अपने रोल को लेकर काफी उत्साहित हैं। वो कई बार खुद कह चुकी हैं कि वो डान्सिंग नहीं बल्कि एक्टिंग के लिए ही भारत आई हैं और अब उनका सपना पूरा होने जा रहा है। वो भुज में एक दमदार रोल में नजर आएंगीं। जिसमें वो सीक्रेट एजेंट की भूमिका निभाने जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: ‘द कपिल शर्मा’ शो पर मडराये मुसीबत के बादल, ऑन एयर होने से पहले हुई ऐसी मांगे
ये हैं किरदार का नाम
भुज के मोशन पोस्टर में उनके लुक के साथ साथ उनके किरदार के नाम का खुलासा भी किया गया है। वो फिल्म में हीना रहमान नाम की जासूस का किरदार निभाएंगीं। जो एक सीक्रेट एजेंट हैं और जमकर एक्शन करेंगीं। इसके लिए नोारा ने बाकायदा ट्रेनिंग भी ली थी। जिससे उनके किरदार में जान आ गई। वैसे नोरा इससे पहले भारत मूवी में भी एक्टिंग करती दिखी थीं। लेकिन उनका रोल ज्यादा बड़ा नहीं था। इस फिल्म में भी नोरा का किरदार ज्यादा लंबा तो नहीं है लेकिन काफी महत्वपूर्ण और फिल्म के लिए बेहद जरूरी है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine