बांग्लादेश के नारायणगंज के रूपगंज में फैक्ट्री में आग लगने के कारण 52 लोगों की मौत हो गई है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए ढाका मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।
फैक्ट्री में आग में मचाया तांडव
दरअसल इस फैक्ट्री में गुरुवार को 5.30 बजे आग लग गई थी। यहां पर खाने-पीने की चीजें, जूस और सॉफ्ट ड्रिंक निर्मित की जाती हैं। शुक्रवार तड़के तक आग पर लगभग काबू पा लिया गया लेकिन सुबह पांचवीं और छठी मंजिल पर एक बार फिर आग लग गई। आग के कारण इमारत में दरारे आ गई हैं। खिड़कियां गलकर गिर गई हैं और फैक्ट्री से धुएं का ऊंचा गुबार उठता दिखाई दे रहा है।
अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा के उप निदेशक देबाशीश बर्धन ने इस अग्निकांड में 52 लोगों के मरने की पुष्टि की है। नारायणगंज फायर सेवा के उपसहायक निदेशक अबदुल्लाह अल अरेफिन ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए ढाका मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। अरेफिन ने बताया कि हम आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन बिल्डिंग के उस भाग में केमिकल और प्लास्टिक होने के कारण इसे बुझाना मुश्किल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: 85 फीसदी अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्ज़ा, सुरक्षाबलों ने किया एयर स्ट्राइक
इस फैक्ट्री में काम करनेवाले मजदूर की मां ने कहा कि उन्हें इंसाफ चाहिए लेकिन कोई उनकी मदद नहीं कर रहा है। उन्होंने इस दुर्घटना में अपने बेटे को खो दिया है। हाशेम फूड प्रशासन की ओर से यह नहीं बताया गया है कि कितने मजदूर अभी अंदर फंसे हुए हैं।