उत्तराखंड में भले ही नए निजाम पर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की मुहर लग चुकी हो लेकिन प्रदेश की सियासत में अभी तूफान थमा नहीं है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, पुष्कर सिंह धामी को राज्य की कमान सौंपे जाने के बीजेपी के फैसले से प्रदेश के कई वरिष्ठ नेताओं नाराजगी है। धामी आज शाम पांच बजे उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
उत्तराखंड में राजनीतिक उठापटक के बीच पुष्कर सिंह धामी को विधायक दल का नेता चुना गया। इस बीच खबर आ रही है कि धामी को सीएम बनाए जाने के लेकर बीजेपी के कई सीनियर नेता नाराज हैं। सूत्रों के मुताबिक मदन कौशिक, हरक सिंह रावत, सतपाल महाराज, बिशन सिंह चुफाल और यशपाल आर्य समेत कई नेताओं ने हाईकमान के सामने अपनी नाराजगी जताई है।
बंसीधर भगत ने बताया अफवाह
वहीं कई पार्टी में नाराज हो रहे नेताओं के सवाल पर बीजेपी के बंसीधर भगत ने कहा कि मैंने कहीं पढ़ा है कि 35 विधायक दिल्ली पहुंचे हैं। कृप्या मुझे बताएं कि ये विधायक कौन हैं? ये रिपोर्ट महज अफवाहें हैं, हमारे नेता पार्टी के साथ मजबूती से खड़े हैं। यहीं सवाल जब बीजेपी के विधायक धन सिंह रावत सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस फैसले से हर कोई खुश है। आज पुष्कर सिंह धामी सीएम पद की शपथ लेंगे।
यह भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘सत्यनारायण की कथा’ ने मचाया बवाल, हिन्दू संगठन ने दी बड़ी धमकी
त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत से की मुलाकात
सीएम पद की शपथ लेने से पहले रविवार को पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान दोनों पूर्व सीएम ने धामी को बधाई दी। मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट तहसील के कनालीछीना के रहने वाले धामी का पूरा जीवन उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में ही बीता है। उन्होंने यहीं अपनी शिक्षा ग्रहण की और छात्र राजनीति में प्रवेश किया। वह 45 वर्ष के हैं और शपथ लेते ही राज्य के 11वें मुख्यमंत्री होंगे।