उत्तराखंड एक बार फिर मुख्यमंत्री विहीन हो गया है। पिछले कई दिनों से जारी सियासी ड्रामे का अंत बीते दिन तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद ख़त्म हुआ। बीते 10 मार्च को मुख्यमंत्री पद पर आसीन हुए तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को राजभवन जाकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्या को अपना इस्तीफा सौंपा। इस इस्तीफे के साथ ही बीजेपी के सामने एक बार फिर नए मुख्यमंत्री पद का चयन की चुनौती खड़ी हो गई है। बताया जा रहा है कि नए मुख्यमंत्री पद के चयन के लिए शनिवार को तीन बजे से विधायक दल की बैठक की जानी है।
मुख्यमंत्री पद के चयन के लिए बैठक आज
मिली जानकारी के अनुसार, नए मुख्यमंत्री पद के चयन के लिए बीजेपी में जद्दोजहद भी शुरू हो गई है। इसके लिए बीजेपी हाईकमान ने पर्यवेक्षकों का चयन भी कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह जिम्मेदारी केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और बीजेपी महासचिव डी पुरंदेश्वरी को सौंपी गई है। नए मुख्यमंत्री के चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए ये लोग देहरादून पहुंच भी चुके हैं। इनके साथ प्रभारी दुष्यंत गौतम व सह प्रभारी रेखा वर्मा भी देहरादून पहुंचे हैं।
बताया जा रहा है कि नए मुख्यमंत्री के चयन के लिए सूबे के बीजेपी विधायकों में से ही किसी एक को चुना जाना है। नए सीएम को चुननेके लिए सूबे के विधायकों की राय ली जाएगी। इसी चयन को लेकर आज तीन बजे देहरादून स्थित पार्टी हेडक्वार्टर में बैठक होगी। सूत्रों के अनुसार, आज ही नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। साथ ही आज ही शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी कर दिया जाएगा।
इस विषय में जानकारी देते हुए बीजेपी के मीडिया इंचार्ज मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि इस बैठक का नेतृत्व उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष मदन कौशिक करेंगे। बैठक में सभी विधायकों को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। पार्टी ने निर्देश दिए हैं कि राज्य के सभी बीजेपी विधायक देहरादून में मौजूद रहें। वहीं, विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पर्यवेक्षक बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: सेना के जवानों को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर कमांडर सहित पांच खूंखार आतंकियों को मार गिराया
अनुमान लगाया जा रहा है कि डीडीहाट विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक और पूर्व में प्रदेश अध्यक्ष रहे बिशन सिंह चुफाल या फिर त्रिवेंद्र सिंह रावत में से कोई एक उत्तराखंड का नया सीएम हो सकता है। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हाल ही में सीएम पद से इस्तीफा दिया था।