जम्मू-कश्मीर में आतंक का पर्याय बने आतंकवादियों के खिलाफ मुहीम छेड़ चुकी भारतीय सेना को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के हंजिन राजपोरा इलाके में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई, जिसमें जवानों ने पांच आतंकियों मार गिराया है। बताया जा रहा है कि मारे गए पांच आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा का जिला कमांडर और एक विदेशी आतंकी शामिल है। इस मुठभेड़ में एक भारतीय जवान भी शहीद हुआ है।
आतंकियों पर कहर बनकर बरसे भारतीय जवान
पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार, पुलवामा मुठभेड़ में मारे गए पांच आतंकवादियों में लश्कर-ए-तैयबा का जिला कमांडर निशाज लोन उर्फ खताब और एक पाकिस्तानी आतंकवादी शामिल हैं। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने ऑपरेशन को बड़ी कामयाबी करार दिया है।
यह भी पढ़ें: तुषार मेहता के लिए मुसीबत बने शुभेंदु अधिकारी, तृणमूल सांसदों ने मोदी से की बड़ी मांग
इससे पहले, पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करने के बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई। जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, तो गोलीबारी शुरू हो गई। इस गोलीबारी एक भारतीय जवान शहीद हो गया। इसी के बाद भारतीय जवानों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए पांच आतंकियों को मार गिराया।