KRK ने एक और बॉलीवुड सुपरस्टार को बनाया अपना निशाना, खड़ा कर दिया नया हंगामा

कमाल राशिद खान इन दिनों एक-एक करके सभी बॉलीवुड स्टार्स से पंगा ले रहे हैं। सलमान खान से पंगा लेने के बाद सिंगर मीका सिंह ने सोशल मीडिया पर उन्हें घेरा, जिसके बाद उन्होंने गोविंदा का नाम लेते हुए उन्होंने एक ट्वीट किया, हालांकि इसके बाद उन्होंने सफाई भी दी। अब कमाल खान ने रणबीर कपूर को घेरा है। KRK ने रणबीर के कैरेक्टर को लेकर सवाल खड़ा किया है।

केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आजकल रणबीर कपूर दीदी कंगना रनौत के निशाने पर है। कंगना इशारों ही इशारों में रणबीर कपूर की पोल खोल रही है और दुनिया को बता रही है, कि रणबीर कपूर कितना बड़ा ठरकी है। मैं रणबीर से यही कहूँगा, कि भाई साहब हर जगह क्यों ट्राई करते हो। कहीं तो कंट्रोल कर लिया करो मेरे भाई।’ ये ट्वीट 29 जून 2021 को किया गया है।

बता दें कुछ दिन पहले कमाल खान ने शाहरुख खान के उम्र को लेकर ट्वीट कर मजाक उड़ाया था। केआरके ने ट्वीट किया था कि शाहरुख खान भी दूसरे कलाकारों की तरह गलती कर रहे हैं कि वह 56 साल की उम्र में भी बूढ़ा नहीं बनना चाहते हैं। वह सिर्फ भोलू क्यूट बॉय रोल करना चाहते हैं, जिसे लोग पचा नहीं पाएंगे। बॉलीवुड कलाकारों को फोबिया है कि फिल्म में यंग अभिनेत्रियों को पाने के लिए वह यंग बॉय रोल करें।

यह भी पढ़ें: जुलाई में 15 दिन रहेगा बैंकों में अवकाश, घर से निकलने के पहले जान लें कब-कब रहेगी छुट्टी

इससे पहले KRK ने बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह अपने लाइफ की 12वीं फ्लॉप फिल्म देने जा रही हैं। उन्होंने एक्ट्रेस पर खिलाफ ट्वीट कर उनके आने वाली मूवी को पहले ही फ्लॉप बता दिया था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button