अगर आपको जुलाई के महीने में बैंक जाना है या बैंक से संबंधित कोई भी काम करना है तो ये खबर आपके लिए काम की हो सकती है। क्योंकि इस महीने देशभर के अलग-अलग हिस्सों में बैंक 15 दिन तक बंद रहने वाले हैं। इसलिए आप अपना बैंक का कोई भी काम करने से पहले ये जान लें कि उस दिन बैंक बंद तो नहीं रहेगा। यहीं नहीं आज से देश का सबसे बड़ा बैंक यानी भारतीय स्टेट बैंक में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे।

देशभर के बैंकों में जुलाई महीने में 6 छुटियां शनिवार और रविवार की रहने वाली हैं। इस लिए इस तारीख के शनिवार और रविवार को बैंकों में अवकाश रहेगा।
– 4 जुलाई 2021 – रविवार
– 10 जुलाई 2021 – दूसरा शनिवार
– 11 जुलाई 2021 – रविवार
– 18 जुलाई 2021 – रविवार
– 24 जुलाई 2021 – चैथा शनिवार
– 25 जुलाई 2021 – रविवार
जुलाई 2021 में बैंकों में त्योहार के चलते 9 छुट्टियां रहने वाली हैं। हालांकि ये 9 छुट्टियां सभी राज्यों के लिए लागू नहीं होंगी। बल्कि जिन राज्यों में त्योहारी छुट्टी होगी, केवल वहीं के बैंकों में छुट्टी होगी।
– 12 जुलाई 2021 को कांग-राजस्थान, रथ यात्रा-भुवनेश्वर, इम्फाल
– 13 जुलाई 2021 को भानु जयंती-सिक्किम, शहीद दिवस-जम्मू कश्मीर
– 14 जुलाई 2021 को द्रुकपा त्शेची-गंगटोक
– 16 जुलाई 2021 को हरेला पूजा-देहरादून
– 17 जुलाई 2021 को खारची पूजा-अगरतला और शिलांग
– 19 जुलाई 2021 को गुरु रिम्पोछे के थुंगकर त्शेचु-गंगटोक
– 20 जुलाई 2021 को ईद अल अधा-पूरे देश में
– 21 जुलाई 2021 को बकरीद-पूरे देश में
– 31 जुलाई 2021 को केर पूजा-अगरतला
बैंक की वेबसाइट पर आप देख सकते हैं पूरी लिस्ट
आपको बता दें कि भारतीय रिर्जव बैंक की ओर से (RBI) की ओर से बैंक की छुट्टियों की एक लिस्ट जारी की जाती है। इसमें सभी राज्यों के हिसाब से बैंकों की छुट्टियां दर्शायी जाती हैं। बैंक द्वारा निर्धारित की गई इन छुट्टियों की सूची आप भी रिजर्व बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर जाकर देख सकते हैं।
SBI एटीम से लिमिट से ज्यादा बार पैसा निकालना महंगा
आज से देश का सबसे बड़ा बैंक यानी भारतीय स्टेट बैंक में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे। आज से SBI के एटीम से अगर आपने एक महीने में चार बार से ज्यादा पैसे निकाले तो आपको एक्सट्रा चार्ज देना होगा। चार बार पैसे निकालने के बाद हर विड्रॉल पर 15 रुपये के साथ जीएसटी भी जोड़ कर चार्ज देना होगा।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
						
					 
						
					