दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चंडीगढ़ प्रेस क्लब में अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वे बड़ी महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब में सत्ता में आई तो प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।

पुराने बिजली बिल माफ, 24 घंटे बिजली मिलेगी
उन्होंने कहा कि सबसे महंगी बिजली पंजाब में मिलती है जबकि पंजाब खुद बिजली का उत्पादन करता है, फ़िर भी बिजली महंगी है क्योंकि पंजाब की सत्ता और बिजली कंपनियों में सांठगांठ है। दिल्ली बिजली का उत्पादन नहीं करती, फिर भी बिजली सस्ती है। दिल्ली में भी ऐसी सांठगांठ थी।
यह भी पढ़ें: गरीबों के मसीहा बने सोनू सूद की दरियादिली ने पंहुचा दिया हाईकोर्ट, एक्टर को लगानी पड़ी गुहार
अब पंजाब में भी ये करना है-
केजरीवाल ने कहा कि वे तीन घोषणाएं कर रहे हैं। अगर आप पंजाब में सत्ता में आई तो हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। इससे पंजाब के 80 प्रतिशत लोगों का बिजली बिल ज़ीरो हो जाएगा और बिजली 24 घंटे मिलेगी। उन्होंने कहा कि दूसरा ऐलान यह कि जिनके भी पुराने घरेलू बिल हैं, सब माफ होंगे। तीसरा, 24 घंटे बिजली फ्री मिलेगी। केजरीवाल ने कहा कि ये केजरीवाल की गारंटी है। कैप्टन के झूठे वादे नहीं। सरकार बनते ही मुफ्त बिजली मिलेगी।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					