उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में स्थित बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के ओसिक्का गांव में सोमवार को बच्चों के विवाद में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी। जबकि मृतक बुजुर्ग के दो भतीजे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजनों ने सीएचसी बड़ौत में भर्ती कराया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपितों को हिरासत में ले लिया गया।
बुजुर्ग को अस्पताल ने मृत घोषित किया
ओसिक्का गांव में सोमवार को एक बच्चे ने अपने बाहर नाली में पड़े कुत्ते के शव को उठाकर पड़ोसी के घर के सामने डाल दिया। इसको लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के सालिम और तनसीर पर जानलेवा हमला बोल दिया। शोर शराबा सुनकर 70 वर्षीय जाजुद्दीन पुत्र शेरद्दीन मौके पर पहुंचे और अपने भतीजों को बचाने का प्रयास करने लगे। उसकी दौरान आरोपितों ने बुजुर्ग जाजुद्दीन को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें: बंगाल हिंसा पर राज्यपाल ने पूछा बड़ा सवाल, ममता सरकार को दी ख़ास नसीहत
स्वजनों ने घायलों को सीएचसी बड़ौत पर भर्ती कराया, जहां पर डाक्टरों ने बुजुर्ग जाजुद्दीन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। स्वजनों ने बड़ौत कोतवाली पर आरोपितों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग है। उधर, कोतवाली बड़ौत प्रभारी अजय कुमार शर्मा का कहना है कि दो आरोपितों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।