बंगाल हिंसा पर राज्यपाल ने पूछा बड़ा सवाल, ममता सरकार को दी ख़ास नसीहत

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक बार फिर दोहराया है कि बंगाल में चुनाव बाद जिस तरह की हिंसा हुई वह आजादी से लेकर अब तक की सबसे अधिक बर्बर रही है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि पहले लोग बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यवसाय, रोजगार के लिए बंगाल आते थे लेकिन अब बंगाल से व्यवसाय, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सब कुछ दूसरे राज्यों में शिफ्ट हो रहा है।

राज्यपाल ने ममता सरकार को दी सलाह

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ट्विटर पर टैग करते हुए राज्यपाल ने लिखा है कि सरकार को संविधान के मुताबिक चलना चाहिए आखिर चुनाव बाद हिंसा क्यों हो रही है? ट्वीट के साथ उन्होंने अपना एक वीडियो भी साझा किया है जो उनके उत्तर बंगाल दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत का है। इसमें गवर्नर ने कहा है कि बंगाल में जिस तरह से चुनाव के बाद हिंसा हो रही है उसे देखते हुए मैं चिंतित हूं। आजादी के बाद ऐसी हिंसा पहले कभी नहीं हुई।

यह भी पढ़ें: ओवैसी को लेकर मायावती के ऐलान के बाद आक्रामक हुए रावण, पूछा बड़ा सवाल

राज्यपाल से ममता सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि पहले लोग व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के लिए विश्व भर से लोग पश्चिम बंगाल में आए अब वे व्यवसाय, शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, रोजगार के लिए अनुकूल स्थानों में चले जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि शासन संविधान के अनुरूप होना चाहिए।