एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपने बिजी शेड्यूल में से कुछ समय निकाल कर शनिवार को पहली बार अपने न्यूयॉर्क में खुले रेस्टोरेंट में पहुंचीं। उन्होंने अपने ‘सोना’ रेस्टोरेंट से कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिनमें वो अपने दोस्तों के साथ इंडियन डिशिज का मजा लेती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने रेस्टोरेंट में डोसा और गोल गप्पे खाए। प्रियंका अपनी आने वाली वेब सीरीज की शूटिंग लंदन में कर रही थीं, जिसकी वजह से वो रेस्टोरेंट के लॉन्च में शामिल नहीं हो पाई थीं।
प्रियंका ने की अपने रेस्टोरेंट की तारीफ
प्रियंका ने फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं फाइनली ‘सोना’ न्यूयॉर्क में हूं और अपनी 3 साल की प्लानिंग और मेहनत को देख रही हूं। किचन में जाकर और उस टीम से मिलकर मेरा दिल भर आया, जिन्होंने ‘सोना’ का इतना अच्छा एक्सपीरियंस बनाया है। मेरे नाम पर बनाए गए प्राइवेट डाइनिंग रूम मिमीज से लेकर खूबसूरत इंटीरियर, इंडियन आर्टिस्ट की बेहतरीन आर्ट, लजीज खाना और ड्रिंक जो न्यू यॉर्क शहर के बीचों बीच सोना के एक्सपीरियंस को बिल्कुल यूनिक बनाती है।’
प्रियंका ने कुछ समय पहले ही दी थी रेस्टोरेंट के खुलने की जानकारी
प्रियंका ने कुछ महीने पहले फैन्स को सोशल मीडिया के जरिए रेस्टोरेंट के खुलने की जानकारी दी थी। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘मैं आपके सामने ‘सोना’ को पेश कर बहुत ज्यादा खुश हूं। न्यूयॉर्क सिटी में एक नया रेस्टोरेंट, जहां पर मैंने इंडियन फूड के लिए अपना प्यार डाला है। ‘सोना’ उन इंडियन फ्लेवर्स का प्रतीक है, जिनके साथ मैं बड़ी हुई हूं। मेरे इस रेस्टोरेंट के किचन का संचालन करेंगे शेफ हरि नायक, जो बहुत टैलेंटेड हैं। उन्होंने बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट और इनोवेटिव मैन्यू तैयार किया है, जो आपको मेरे शानदार देश की फूड जर्नी पर ले जाएगा। इस महीने के आखिरी में ‘सोना’ की शुरुआत हो जाएगी। मैं आप सभी को यहां देखने के लिए और इंतजार नहीं कर पा रही हूं। मेरा यह प्रयास मेरे दोस्त मनीष गोयल और डेविड रेबिन के नेतृत्व के बिना संभव हो ही नहीं सकता था। मेरे इस विजन पर शानदार काम करने के लिए मेरी पूरी टीम और डिजाइनर मेलिसा बॉवर्स को बहुत-बहुत धन्यवाद।’
यह भी पढ़ें: मशहूर न्यूज एंकर के पत्रकार पति के साथ लूट का हुआ पर्दाफाश, खुल गया पति, पत्नी और वो का राज…
एक्टिंग के अलावा इन बिजनेस से भी जुड़ी हैं प्रियंका
प्रियंका के अन्य बिजनेस की बात करें, तो फिल्मों में एक्टिंग के अलावा वे प्रोडक्शन भी करती हैं। ‘पर्पल पेबल्स पिक्चर्स’ नाम से प्रियंका का प्रोडक्शन हाउस भी है। अपने इस प्रोडक्शन हाउस के तहत प्रियंका ‘द स्काई इज पिंक’, ‘द व्हाइट टाइगर’, ‘वेंटिलेटर’, ‘सर्वन’, ‘पाहुना’, ‘फायरबैंड’, ‘पानी’ जैसी कई शानदार फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुकी हैं। प्रोडक्शन हाउस के अलावा प्रियंका ने हाल ही में अपने हेयर केयर प्रोडक्ट ‘एनोमेली’ को लॉन्च किया था। कुछ दिनों पहले उन्होंने अपनी बुक ‘अनफिनिश्ड’ भी रिलीज की थी।