जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के बारबरशाह इलाके में शनिवार शाम को आतंकियों ने सीआरपीएफ पार्टी पर ग्रेनेड फेंक कर हमला कर दिया। इस ग्रेनेड हमले में तीन नागरिक घायल हो गए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है, जहां पर उनका उपचार जारी है।

आतंकियों का निशाना चूकने से तीन नागरिक घायल
पुलिस के अनुसार आतंकी हमला करने के बाद मौके से भाग निकले। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।
यह भी पढ़ें: लोकतंत्र सेनानी संघ ने राष्ट्रपति से की बड़ी मांग, मुश्किल में फंसी बंगाल की ममता सरकार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षाकर्मियों पर किए गए हमले के दौरान आतंकियों का निशाना चूक गया और विस्फोट सड़क पर हुआ। इस हमले में तीन नागरिक घायल हो गए। जिन्हें मौके पर अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान जारी है। इससे पहले बीते दिनों जम्मू-कश्मीर में पुलिस और सीआरपीएफ की नाका पार्टी पर ग्रेनेड हमला किया गया था। ये आतंकी हमला पुलवामा के मुख्य चौक पर हुआ।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					