अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का निर्माण कार्य इन दिनों भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरा नजर आ रहा है। दरअसल, मंदिर निर्माण के लिए राम जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से खरीदी गई जमीन पर लगातार आरोप लग रहे हैं। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंदिर निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए अयोध्या प्रशासन और यूपी सरकार के मंत्रियों के साथ बैठक की। हालांकि इस बैठक के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद ने एक बार फिर राम मंदिर निर्माण को भ्रष्टाचार के आरोपों में घेर दिया है।
ट्रस्ट पर आरोप लगाते हुए आप सांसद ने किया सवाल
दरअसल, पीएम मोदी की बैठक से पहले आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी वाले ट्रस्ट के साथ मिलकर श्री राम मंदिर की जमीन खरीद के नाम पर चंदा चोरी कर रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उम्मीद है आज पीएम बैठक में जरूर पूछेंगे घोटाले में किसको-किसको हिस्सा मिला?
इसके साथ सांसद ने इस मौके पर संघ के मुखिया मोहन भागवत को भी चिट्ठी लिखी। संजय सिंह ने बताया कि उन्होंने भागवत से मिलने के लिए समय मांगा है और उनसे मिलकर बीजेपी और ट्रस्ट के जमीन घोटाले के कागज देना चाहता हैं। संजय सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा मेयर ऋषिकेश उपाध्याय के रिश्तेदार रवि मोहन तिवारी की खरीदी 10 करोड़ की जमीन की डील में पार्टनर सुल्तान अंसारी, हरीश पाठक, कुसुम पाठक हैं। इन लोगों ने ही जन्मभूमि को 2 करोड़ की ज़मीन 18.5 करोड़ में बेची थी।
यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव में दिख सकता है दलित-मुस्लिम गठजोड़, योगी को चुनौती देगी माया-ओवैसी की जोड़ी
आपको बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिला प्रशासन के साथ विकास कार्यों की समीक्षा में हिस्सा लिया। पीएम ने ये बठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए की। बताया गया है कि पीएम ने इस बैठक में अयोध्या का विजन डॉक्यूमेंट भी देखा।