यूपी चुनाव में दिख सकता है दलित-मुस्लिम गठजोड़, योगी को चुनौती देगी माया-ओवैसी की जोड़ी

उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों शोरो से चल रही हैं। सभी राजनीतिक दल खुद को मजबूत करने की कवायद में जुटे हैं। साथ ही कयासों का बाजार भी काफी गर्म है। इसी क्रम में कयास लगाया जा रहा है कि इस चुनावी महासंग्राम में गली-मुस्लिम गठजोड़ देखने को मिल सकता है। दरअसल, सूबे में तेज हो चुकी चुनावी सरगर्मियों के बीच खबर मिली है कि मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम साथ मिलकर इस चुनाव में शिरकत कर सकते हैं।

चुनाव में दिख सकता है एआईएमआईएम-बसपा गठजोड़

असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है। अभी बीते दिनों एआईएमआईएम आगामी चुनाव में यूपी की 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान भी किया था। इसी बीच खबर मिली है कि बसपा और एआईएमआईएम इस चुनाव में गठबंधन कर सकते हैं। इस बात की जानकारी देते हुए एआईएमआईएम यूपी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि इस गठबंधन को लेकर दोनों पार्टी के नेताओं के बीच बातचीत चल रही है।

यह भी पढ़ें: बीजेपी के दिग्गजों के बीच हुई अहम बैठक, खींचा आगामी चुनाव की रणनीति का खाका

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाने वाली एआईएमआईएम यूपी में भी अपना भविष्य तलाश रही है। एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बीते महीनों में अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात भी की थी। इसमें ओम प्रकाश राजभर और शिवपाल यादव जैसे नेताओं का नाम शामिल है।