भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देजनर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई मंत्रियों और पार्टी महासचिवों के साथ बैठक की। बैठक में सरकार और संगठन के बीच समन्वय पर चर्चा के साथ ही उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की रणनीति का खाका तैयार किया गया।

बीजेपी के कई दिग्गजों ने की बैठक
बीजेपी मुख्यालय में शनिवार को हुई बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में कोरोना टीकाकरण की स्थिति, केंद्रीय योजनाओं के कामकाज और आम जनता के बीच उसका लाभ पहुंचने के बाबत भी विचार विमर्श किया गया।
सूत्र बताते हैं कि आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर संगठनात्मक दायित्व संभालने वाले कई नेता भी शामिल रहे। बैठक में राज्यवार चुनावी तैयारियों की समीक्षा के साथ भावी रणनीति पर मंथन किया गया।
बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, खेल एवं युवा मामलों के मंत्री किरन रिजिजू समेत उत्तर प्रदेश से जुड़े बीजेपी के शीर्ष नेता भी शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: उमर अब्दुल्ला ने फिर उठाया जम्मू-कश्मीर का मुद्दा, 370 को लेकर दिया बड़ा बयान
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 में कुल सात राज्यों में विधान सभा चुनाव होंगे। साल के प्रारंभ में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव होंगे, जबकि हिमाचल प्रदेश और गुजरात में साल के अंत में चुनाव होने हैं।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					