बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपनी एक्टिंग के लिए तो पहचान रखती ही हैं, साथ ही एक्टिविज्म के लिए भी जानी जाती हैं। स्वरा लगातार सोशल मीडिया और दूसरे मंचों के जरिए तमाम राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर बोलती रहती हैं। इसको लेकर उनको अक्सर ही सोशल मीडिया पर असहज करने वाले कमेंट का सामना करना पड़ता है।
हालांकि बात सिर्फ यहीं तक नहीं है, स्वरा को अपनी बेबाकी के लिए वित्तीय नुकसान भी उठाना पड़ा है। कई प्रोजेक्ट उनके हाथ से अलग-अलग मुद्दों पर स्टैंड लेने के चलते गए हैं। ये खुद स्वरा ने कहा है। स्वरा भास्कर ने बताया कि कन्हैया कुमार, दिग्विजय सिंह के लिए प्रचार करने गई तो कई प्रोजेक्ट से निकाल दिया गया
2019 में प्रचार के बाद टूटी डील
स्वरा भास्कर ने एक न्यूज पेपर को दिए इंटरव्यू में कहा है कि अपनी बेबाकी के चलते उनको काफी नुकसान उठाना पड़ा है। स्वरा कहती हैं, 2019 के लोकसभा चुनाव में मैंने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के तीन प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया। इनके अलावा बिहार में लेफ्ट के कन्हैया और भोपाल में कांग्रेस के दिग्विजय सिंह के लिए प्रचार किया था। इसके बाद तीन-चार ब्रांड थे ने मेरे साथ करार खत्म कर दिया। इनका कहना था कि हम राजनीतिक लोगों के साथ काम नहीं करेंगे, हमें नॉन-पॉलिटिकल एक्ट्रेस चाहिए।
यह भी पढ़ें: नोरा फतेही ने किया भारत आने की बड़ी वजह का खुलासा, डांस को बनाया सिर्फ हथियार…
एनआरसी के विरोध से भी उठाया नुकसान
स्वरा ने इसी इंटरव्यू में कहा कि चुनाव के बाद एनआरसी, सीएए का मामला आया और इसके खिलाफ प्रोटेस्ट हुए। मैं इन प्रोटेस्ट में गई तो एक ब्रांड जिसको मैं एनडोर्स कर रही थी, उनकी ओर से कहा गया कि आपके विरोध प्रदर्शन में जाने की वजह से आपके साथ काम नहीं कर सकते। उन्होंने मुझे उस ब्रांड से निकाल दिया।