राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से जुड़े कथित जमीन सौदे में भ्रष्टाचार के आरोप के मामले में कांग्रेस पार्टी लगातार केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस महासचिव एवं मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक बार फिर पूरे मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराए जाने की मांग की है।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा की राम मंदिर के नाम पर एकत्रित चंदे में गड़बड़ी की रोज खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि मंदिर निर्माण के लिए मिले चंदे की राशि में गड़बड़ी प्रकरण की सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की निगरानी में जांच कराई जाए।
यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस ने बड़े लुटेरे गिरोह का किया भंडाफोड़, लाखों के अवैध हथियारों का जखीरा बरामद
सुरजेवाला ने कहा कि सामने आए ताजा मामले का मुताबिक इस वर्ष 20 फरवरी को महज 20 लाख रुपये में खरीदी गई जमीन मंदिर निर्माण के लिए 20 मई को दो पांच करोड़ रुपये में बेची जाती है। इसका मतलब है कि 79 दिन में अयोध्या में इस सौदे में जमीन की कीमत तीन लाख रुपये प्रतिदिन की दर से बढ़ी। इससे पहले एक और खुलासा हुआ, जिसमें दो करोड़ रुपये की जमीन कुछ ही मिनटों में 18.5 करोड रुपये में बेच दी जाती है। इस पूरे मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में तत्काल जांच कराई जानी चाहिए।