पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस को मिली जीत के बाद बीजेपी का साथ छोड़कर मुकुल रॉय दोबारा तृणमूल में शामिल हो गए हैं। मुकुल रॉय द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद विधानसभा के नेत्र प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, उन्होंने मुकुल रॉय के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी को पत्र लिखा है लिखा है, जिसमें उन्होंने मुकुल रॉय का विधायक पद खारिज करने की मांग कि है।
शुभेंदु अधिकारी ने विमान बनर्जी को लिखी चिट्ठी
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर 12 बजे के करीब शुभेंदु अधिकारी ने विधानसभा अध्यक्ष विमान के नाम चिट्ठी भेजी है। इसमें उन्होंने मांग की है कि बिना विधायक पद से इस्तीफा दिए मुकुल रॉय ने पार्टी बदली है इसलिए उन्हें विधायक पद से तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए।
आपको बता दें कि शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार को ही इसकी तैयारी शुरू कर दी थी लेकिन उस दिन विधानसभा का सचिवालय बंद था और पत्र लेने की प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकी। शुक्रवार को उन्होंने सीधे विधानसभा अध्यक्ष को चिट्ठी भेजी है।
इसके पहले बताया जा रहा था कि पश्चिम बंगाल विधानसभा में दल बदल कानून फिलहाल किसी पर भी लागू नहीं किया गया है। इसलिए मुकुल रॉय के लिये फिलहाल विधानसभा की सदस्यता छोड़ने की बाध्यता नहीं है। हालांकि, मुकुल रॉय को लेकर शुभेंदु अधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर मुकुल रॉय विधायक पद नहीं छोड़ेंगे तो उनके खिलाफ दल बदल कानून हर हाल में लागू करवाएंगे।
यह भी पढ़ें: बंगाल में बीजेपी नेता की रहस्यमयी मौत, सियासी कार्यक्रम में ममता के भतीजे को जड़ा था थप्पड़
विधानसभा चुनाव में मुकुल रॉय ने नदिया जिले के कृष्णानगर उत्तर केंद्र से बीजेपी के टिकट पर जीत दर्ज की थी लेकिन इसके बाद उन्होंने बीजेपी छोड़कर ममता बनर्जी की उपस्थिति में तृणमूल कांग्रेस में वापसी कर ली थी।