बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ की घोषणा जब से हुई है, तभी से ये फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है। अक्षय की ये फिल्म महान राजा राजपूत पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म से पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर अपना बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं, लेकिन फिल्म अब मुसीबत में घिरती दिख रही है। हाल ही में करणी सेना ने फिल्म के टाइटल को लेकर आपत्ति जताई थी। अब फिल्म के नाम पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने आपत्ति जताई है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गुरुवार को चंडीगढ़ में क्षत्रिय महासभा के अगुवाई में फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया, साथ नारेबाजी भी हुई और अक्षय कुमार का पुतला भी जलाया गया। क्षत्रिय महासभा से जुड़े लोगों का कहना है कि फिल्म का नाम ‘हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ या ‘सम्राट पृथ्वी राज चौहन’ होना चाहिए। उन लोगों का कहना है कि फिल्म का नाम सिर्फ ‘पृथ्वीराज’ नहीं होना चाहिए, बल्कि उन्हें सम्मान देते हुए उनका पूरा नाम होना चाहिए। इसके अलावा संगठन से जुड़े लोगों का मानना है कि फिल्म रिलीज होने से पहले क्षत्रिया और राजपूत समाज से जुड़े प्रतिनिधियों को यह फिल्म दिखाना चाहिए, ताकि उन्हें यह पता चल सके कि फिल्म में किसी तरह का कोई विवाद तो नहीं।
यह भी पढ़ें: सिंह राशि वालों के लिए आज धन प्राप्ति का योग, जानें अपनी राशि का हाल
उन लोगों का कहना है कि अगर ऐसा नहीं हुआ, तो इस फिल्म के खिलाफ भी वैसा ही प्रदशन किया जाएगा, जैसा ‘पद्मावत’ और जोधा अकबर’ जैसी फिल्मों के रिलीज के वक्त किया गया था। बता दें, फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल यानी पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभाते दिखाई देंगे। वहीं, मानुषी छिल्लर फिल्म में पृथ्वीराज चौहान की पत्नी संयुक्ता की भूमिका निभाएंगी। फिल्म का डायरेक्शन चंद्रप्रकाश द्विवेदी कर रहे हैं और आदित्य चोपड़ा इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं।