बिहार के बांका मस्जिद में हुए विस्फोट को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने आवाज बुलंद की है। विहिप ने मांग की है कि इस हिंसक घटना की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) से कराई जाए। अभी हाल ही में बांका मस्जिद में जोरदार धमाका हुआ था। इस विस्फोट से मस्जिद में स्थित मदरसे की इमारत ढह गई थी और एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस घटना को लेकर विहिप ने बिहार की नीतीश सरकार को भी आड़े हाथों लिया है। विहिप ने सवाल उठाया है कि कि आठ जून की घटना में अब तक कोई गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई।
मस्जिद में हुए विस्फोट को लेकर विहिप नेता से खड़े किये सवाल
विहिप के प्रांत प्रचार प्रमुख अभिषेक सिंह ने कुमार को टैग करते हुए ट्वीट किया कि बांका में विस्फोट के मदरसा और मस्जिद का संचालन करने वाले कहां चले गए? यह किस तरह का विस्फोट था? कौन निशाना था?’ उन्होंने यह भी पूछा कि राज्य सरकार घटना और पुलिस जांच के बारे में उठाए जा रहे सवालों से क्यों भाग रही है। उन्होंने कहा कि मामले की अच्छी तरह से जांच कराए जाने की जरूरत है।
विहिप के पदाधिकारी ने आरोप मढ़ते हुए कहा कि राज्य की विशेष जांच टीम को अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। मामले में कोई सुराग नहीं है। विस्फोट के सिलसिले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। निष्पक्ष जांच के लिए मामले को एनआईए को सौंप दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के लिए नीतीश कुमार जी ऐसी बातों को नजरअंदाज न करें।
विहिप का केंद्रीय पदाधिकारियों का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल जल्द ही बांका जिले का दौरा कर घटना की जमीनी रिपोर्ट और एसआईटी जांच की स्थिति का जायजा लेगा। उन्होंने कहा, ‘प्रतिनिधिमंडल संबंधित अधिकारियों से मिलेगा तथा वहां पर हिन्दू समाज की सुरक्षा व जिहादी आतंकियों पर अंकुश सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन व शासन से निवेदन करेगा।
यह भी पढ़ें: ममता के खिलाफ सियासी मैदान में उतरे बीजेपी के धुरंधर, तृणमूल पर जड़ेंगे पांच का पंच
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने तब बताया था कि बांका के नगर थाना क्षेत्र के नवटोलिया मुहल्ला में मस्जिद में स्थित एक मदरसे में शक्तिशाली विस्फोट हुआ था, जिसमें मस्जिद के एक इमाम की मौत हो गई थी।