मुंबई में स्थित मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के एंटिलिया बंगले के पास जिलेटिन भरी कार पार्क करने के मामले में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों को एनआईए की विशेष अदालत ने 21 जून तक एनआईए की कस्टडी में भेज दिया है। मामले की गहन छानबीन एनआईए कर रही है।

एंटिलिया मामले में अब तक गिरफ्तार किये जा चुके हैं 7 आरोपी
सूत्रों के अनुसार एंटिलिया प्रकरण में एनआईए ने मालाड व लातूर जिले से संतोष शेलार व आनंद जाधव को गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर मामले के मुख्य आरोपित सचिन वाझे को जिलेटिन सप्लाई करने का शक है। साथ ही इन दोनों पर व्यापारी हिरेन मनसुख की हत्या करने का भी शक है। इस मामले में एनआईए अब तक कुल 7 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें पूर्व सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाझे, पूर्व सहायक पुलिस निरीक्षक रियाज काजी,पूर्व पुलिस निरीक्षक सुनील माने, पूर्व पुलिसकर्मी विनायक शिंदे, क्रिकेट बुकी नरेश गोरे भी हैं।
यह भी पढ़ें: गुजरात में लागू हुआ लव जिहाद कानून, धर्मांतरण रोकने के लिए बना नया अधिनियम
उल्लेखनीय है कि मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के एंटिलिया बंगले के पास 25 फरवरी को जिलेटिन भरी कार बरामद की गई थी। इसके बाद व्यापारी मनसुख हिरेन का शव मुंब्रा खाड़ी से बरामद किया गया था। मामले में लिप्त पाए गए सभी पुलिसकर्मियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					