भारतीय सेना ने सेना की पुलिस में नेपाली महिलाओं के लिए भर्ती निकाली है। यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब सेना से नेपाली युवाओं को बाहर करने की मांग की जा रही है। सेना की ओर से कहा गया है कि वह नेपाली लोगों की नियुक्तियां जारी रखना चाहते हैं जिससे नेपाली नागरिकों को सेना के क्षेत्र में विस्तार मिल सके।
काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास की ओर से कहा गया है कि इस पद के लिए पात्र युवतियां ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। मानदंडो के अनुसार 10वीं पास वही युवतियां आवेदन कर सकती हैं जिनकी उम्र 16 से 21 साल हो यानी उनका जन्म 01 अक्टूबर 2000 से 01 अप्रैल 2004 के बीच होना चाहिए। साथ ही लम्बाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए। आवेदन जमा कराने की आखिरी तारीख 20 जुलाई है। वीर नारियों के लिए उम्र सीमा 30 साल रखी गई है। मानदंड पूरा करने वालों को आगे की चयन प्रक्रिया के लिए अंबाला, लखनऊ, जबलपुर, पुणे, बेगगाम और शिलांग में भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें: अडानी ग्रुप पर अचानक टूट पड़ी बड़ी मुसीबत, एक घंटे के अंदर हुआ 55000 करोड़ का नुकसान
भारतीय सेना के कर्मचारियों की युवतियों, वीर नारियों या जिनके पिता की मृत्यु ड्यूटी के समय हुई है, उन्हें लिखित परीक्षा में 20 ग्रेस नंबर दिए जाएंगे।उल्लेखनीय है कि नेपाल और भारत के बीच हुई संधि के अनुसार भारतीय सेना में अलग से गोरखा रेजीमेंट है जिसमें 32 हजार से अधिक नेपाली नागरिक काम कर रहे हैं।