महाराष्ट्र पुलिस को मोदी सरकार के मंत्री पर हाथ डालना काफी महंगा पड़ा है। दरअसल, इस कृत्य की वजह से 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इस पुलिसकर्मियों की गलती यह थी कि इन पुलिसकर्मियों ने केंद्रीय राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे के कार्यालय में अवैध तरीके से तलाशी ली थी।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक से की थी शिकायत
मिली जानकारी के अनुसार, विगत 11 जून को निलंबित किये गए इन पुलिसकर्मियों ने जालना स्थित जाफराबाद में केंद्रीय राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे के कार्यालय में जाकर अवैध तरीके से तलाशी ली थी। उस समय इन पुलिसकर्मियों ने कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों से गाली-गलौच भी की थी।
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद दानवे का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने जालना जिले के पुलिस अधीक्षक विनायक देशमुख ने की गई इस कार्रवाई का पूरा ब्यौरा मांग लिया। केंद्रीय राज्यमंत्री द्वारा की गई इस शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक विनायक देशमुख ने सोमवार देर रात इन पांचों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
यह भी पढ़ें: इजराइल के नए पीएम बेनेट ने भारत पर साफ़ किया अपना रुख, मोदी को लेकर दिया बड़ा बयान
निलंबित किये गए इन पुलिसकर्मियों में पुलिस उपनिरीक्षक खुशाल सिंह काकरवाल, पुलिस निरीक्षक युवराज सुभाष पोठरे, पुलिसकर्मी मंगलसिंह रायसिंह सोलंके, सचिन उत्तमराव तिड़के व शाबान जलाल तड़वी शामिल हैं। मामले की गहन जांच जारी है।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					