मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अपने दो दिवसीय दौरे पर 13 जून को दिल्ली जाएंगे। इस दौरान वे राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, लोकसभा के अध्यक्ष से शिष्टाचार भेंट करेंगे। वे केन्द्रीय और राज्य मंत्रियों से मुलाकात कर संबंधित विभाग के योजनाओं को लेकर राज्य के विकास के लिए चर्चा करेंगे।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत 13 जून (रविवार सायं) को नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे, जहां वे 14 व 15 जून को विभिन्न केन्द्रीय मंत्रियों से भेंट कर राज्य से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श करेंगे।
यह भी पढ़ें: कर्क, कन्या और मकर राशि वालों को इन मामलों में उठानी पड़ सकती है परेशानी
मुख्यमंत्री जिन केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे, उनमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कपड़ा व महिला बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी, खेल एवं युवा मामले के मंत्री किरण रिजिजू, पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर, कृषि एवं किसान कल्याण ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, रेल मंत्री पीयूष गोयल आदि से मिलेंगे।