करीना कपूर खान के सीता बनने से मच गया बड़ा हंगामा, एक्ट्रेस को लेकर हुई बड़ी मांग

मशहूर फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर खान को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इसके साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स उनका बहिष्कार कर रहे हैं। दरअसल रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में फिल्म निर्देशक अलौकिक देसाई ने अपनी एक फिल्म में ‘सीता’ का किरदार निभाने के लिए करीना कपूर को अप्रोच किया था और इसके लिए करीना ने भी अच्छी खासी रकम की डिमांड की थी।

रिपोर्ट्स के अनुसार करीना ने यह रोल निभाने के लिए 12 करोड़ रुपये मांगे थे। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन सोशल मीडिया पर करीना का विरोध शुरू हो गया। सोशल मीडिया पर यूजर्स #बायकॉटकरीनाखान ट्रेंड करा रहे हैं  ।

सूत्रों की माने तो निर्देशक अलौकिक देसाई काफी समय से ‘रामायण’ पर एक फिल्म बनाना चाहते थे। उन्होंने इस फिल्म में  रावण के किरदार के लिए रणवीर सिंह को अप्रोच किया है। अभिनेता रणवीर सिंह को फिल्म की कहानी तो पसंद आई है, लेकिन उन्होंने अभी तक इसके लिए हामी नहीं भरी है।

यह भी पढ़ें: हिमेश रेशमिया के फैंस के दिलों पर एक बार फिर छाएगा सुरूर, बढ़ेगी धडकनें

वहीं  इस फिल्म के लीड एक्ट्रेस के लिए करीना के अलावा आलिया भट्ट के नाम पर भी चर्चा चल रही है। हालांकि, अभी तक मेकर्स ने किसी के भी नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button