अभिनेता कार्तिक आर्यन का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। इस डांस वीडियो में कार्तिक आर्यन साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म अला वैकुंतापुरमलू के गाने ‘बुट्टा बूमा’ पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को खुद कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा किया है। वीडियो को शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा-‘ ‘डांस लाइक’ साथ ही उन्होंने प्रश्नचिन्ह भी लगाया है और ब्रैकेट में लिखा है, ‘कोई देख नहीं रहा, यह मत लिखनाl’

कार्तिक आर्यन ने दक्षिण के इस गाने पर शानदार हुक स्टेप्स किए हैं। कार्तिक का यह डांस फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है और देखते ही देखते कार्तिक का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ ही घंटों में वायरल भी हो गया।
यह भी पढ़ें: अनुपम खेर की सालों की मेहनत पर 36 घंटों में फिरा पानी, एक्टर ने खुद किया बड़ा खुलासा
फैंस उनके इस डांस को देखकर उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से कार्तिक काफी चर्चा में रहे हैं। एक के बाद एक उन्हें कई फिल्मों से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। फिलहाल कार्तिक के वर्कफ़्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘धमाका’ और ‘भूल भुलैया 2 ‘ में नजर आएंगे।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					