बीजेपी सरकार की आलोचना करके बुरे फंसे आईएएस सूर्य प्रताप, घर आ धमकी मुसीबत

ट्विटर पर यूपी सरकार और केंद्र सरकार को घेरने वाले रिटायर्ड आईएएस अफसर सूर्य प्रताप सिंह के घर पुलिस ने दबिश दी है। पुलिस ने पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह के उन्नाव और लखनऊ के घरों में दबिश दी है। जानकारी के मुताबिक पुलिस पिछले चार घंटे से घर के अंदर है और पूर्व आईएएस से पूछताछ कर रही है।

ट्वीट करने पर हुई थी FIR

कोरोना की दूसरी वेब में गंगा में लाशे उतराने के कई मामले सामने आए थे। इसी मुद्दे पर पूर्व आईएएस ने सरकार की जमकर आलोचना की थी। पूर्व आईएएस के द्वारा किए गए ट्वीट पर उनपर एफआईआर की गई थी। पुलिस ने इसी मामले पर सूर्य प्रताप सिंह के घर पर दबिश दी, इसी मामले पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

https://twitter.com/suryapsingh_IAS/status/1401051806512283652
https://twitter.com/suryapsingh_IAS/status/1401051806512283652

यह भी पढ़ें: आईपीएस से मोस्ट वांटेड बना फरार मणिलाल पाटीदार, बढ़ा दी गई अपराधी पर इनामी राशि

जांच की जानकारी खुद सूर्य प्रताप सिंह ने दी थी

सूर्य प्रताप सिंह ने लगभग पांच घंटे पहले एक ट्वीट किया था। उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि मुझे नोटिस भेजा गया। इस मामले पर भी उन्होने यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा था।