अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब की कांग्रेस इकाई में शुरू हुई आपसी कलह के बीच पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता नवजोत सिंह सिद्धू अचानक लापता हो गए हैं। दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू के विधानसभा क्ष्रेत्र में कुछ पोस्टर देखने को मिले हैं, जिनमें नवजोत के गुमशुदगी की बात कही गई है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में ऐसे लगभग 300 पोस्टर्स लगाए गए हैं।
नवजोत सिंह सिद्धू की तलाश में लगाए गए पोस्टर
बताया जा रहा है कि इन पोस्टर्स को जौड़ा फाटक के नजदीक स्थित रसूलपुर कलर में लगाया गया है। ये पोस्टर्स शहीद बाबा दीप सिंह जी सेवा सोसायटी के अध्यक्ष अनिल वशिष्ट और उसके सदस्यों द्वारा लगाए गए हैं। उनका कहना है कि नवजोत सिंह सिद्धू विधानसभा क्षेत्र में नहीं आते हैं। इसलिए लोग उन्हें तलाश रहे हैं, ताकि वे अपने वादे पूरे करें।
इन पोस्टर्स में गुमशुदा की तलाश लिखा गया है। साथ ही इसमें ढूंढने वाले को 50 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा भी की गई है। इससे पहले जब वह अमृतसर से सांसद थे तो उस समय भी ऐसे पोस्टर लगाए गए थे। बताया जा रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू विधानसभा क्षेत्र में बहुत कम आए हैं।
यह भी पढ़े: बंगाल चुनाव में दिग्गज नेता को मिली थी करारी हार, फिर भी बीजेपी ने दिया बड़ा तोहफा
नवजोत सिंह सिद्धू ने जौड़ा फाटक रेल हादसे के बाद रसूलपुर कलर क्षेत्र को गोद लेने की बात कही थी। इस क्षेत्र से संबंधित लोग ही रेल हादसे में मारे गए थे। उनके बच्चों को आसरा देने का सिद्धू ने वादा किया था। लेकिन अफसोस है कि सिद्धू ने इन परिवारों की कभी कोई मदद नहीं की।