बंगाल चुनाव में दिग्गज नेता को मिली थी करारी हार, फिर भी बीजेपी ने दिया बड़ा तोहफा

बीते अप्रैल में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर सियासी अखाड़े में ताल ठोकने वाले दिग्गज नेता स्वपन दासगुप्ता को बड़ा तोहफा मिला है। दरअसल, स्वपन दासगुप्ता को एक बार फिर राज्यसभा सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। इस बात की जानकारी एक सरकारी अधिसूचना से हुई है।

राष्ट्रपति ने फिर किया मनोनीत

इस सरकारी अधिसूचना में बताया गया है कि राष्ट्रपति ने स्वपन दासगुप्ता के त्यागपत्र से रिक्त हुई राज्य सभा की सीट उनकी शेष बची अवधि अर्थात 24/04/2022 तक भरने के लिए उन्ही को पुन: सहर्ष मनोनीत करते हैं।

राष्ट्रपति केंद्र के परामर्श पर राज्यसभा के लिए 12 सदस्यों को मनोनीत कर सकते हैं। ये लोग साहित्य, विज्ञान, खेलकूद, कला एवं समाज सेवा जैसे क्षेत्रों की बड़ी हस्तियां होते हैं। मनोनित सदस्यों में दो सीटें खाली थी। एक सीट स्वपन दास गुप्ता के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। वहीं दूसरी सीट रघुनाथ महापात्र के कोविड-19 से मौत के बाद खाली हुई थी। सोमवार को मशहूर वकील महेश जेठमलानी ने कहा था कि उन्हें राज्यसभा के लिए नामित किए जाने की सूचना मिली है।

यह भी पढ़ें: राज्यपाल ने ममता पर किया तगड़ा पलटवार, बताई ममता के लेट आने की असली वजह

आपको बता दें कि इसी वर्ष अप्रैल माह में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में स्वपन दासगुप्ता ने भी शिरकत किया था। इस चुनाव में बीजेपी ने उन्हें तारकेश्वर विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारा था। हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था।