केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार ने रविवार को अपने सात साल पूरे कर लिए हैं। हालांकि, यह उपलब्धि कांग्रेस और मोदी सरकार के बीच में जंग की वजह बनती नजर आ रही है। एक तरफ जहां बीजेपी और मोदी सरकार अपने इन सात सालों में हासिल की गई उपलब्धि गिना रही है। वहीं, कांग्रेस ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया अब तक की सबसे कमजोर सरकार
दरअसल, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार को देश के लिए हानिकारक बताया है। कांग्रेस ने महंगाई का हवाला देते हुए मोदी सरकार को पिछले 73 साल में सबसे कमजोर सरकार बताया है।
मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि देश को एक नाकाम, नाकारा, नासमझ सरकार का बोझ ढोते हुए आज 7 साल हो गए। देश भुगत रहा है क्योंकि 7 साल में बेरोजगारी 11.3 फीसदी हो गई। कई प्रांतों में पेट्रोल 100 और सरसो का तेल 200 रुपये पार कर चुका है। ये 73 साल में देश की सबसे कमजोर सरकार साबित हुई है।
यह भी पढ़ें: मेहुल चोकसी की वजह से बिगड़ा एंटीगुआ का माहौल, पुलिस चीफ ने दिया बड़ा बयान
आपको बता दें कि वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हासिल करते हुए कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के हाथों से केंद्र की सत्ता छीन ली थी और नरेन्द्र मोदी पहली बार प्रधानमंत्री के पद पर आसीन हुए थे। इसके बाद वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर जीत का परचम लहराते हुए अपने सियासी किले की मजबूती बरकरार रखी। पीएम मोदी लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बने। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दो वर्ष पूरे हुए हैं।