इन दिनों योग गुरु बाबा रामदेव अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कहते नजर आते हैं कि ‘अरेस्ट तो उनका बाप भी नहीं कर सकता’। बाबा रामदेव के इस बयान पर बवाल मचा हुआ है। टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने इस बात के लिए मोदी सरकार पर जमकर तंज कसा है। उन्होंने इस बारे में एक ट्वीट किया है कि ‘अरेस्ट तो किसी का बाप भी नहीं कर सकता है स्वामी रामदेव को, सही कहा आपने, रामकृष्ण यादव। भाई और बाप तो विपक्ष को अरेस्ट करने में व्यस्त है।’

मोइत्रा के ट्वीट को हाल ही में नारदा केस में हुई टीएमसी नेताओं की गिरफ्तारी से जोड़कर देखा जा रहा है। उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इस पर टिप्पणी कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल बुधवार को योग गुरु रामदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था , जिसमें वो कह रहे थे कि ‘खैर अरेस्ट तो उनका कोई बाप भी नहीं कर सकता स्वामी रामदेव को… लेकिन एक शोर मचा रहे हैं…कि अरेस्ट स्वामी रामदेव… कभी कुछ चला देते हैं..चलाने दो।’
यह भी पढ़ें: फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने मौत के मुंह से छीन ली अपनी सांसे, टल गया बड़ा खतरा
IMA की ओर से योगगुरू रामदेव पर सख्त कार्रवाई की मांग मालूम हो कि आईएमए की ओर से लगातार योगगुरू रामदेव पर सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। दरअसल उन्होंने हाल ही में कोरोना-काल में एलोपैथिक दवाओं के इस्तेमाल और डॉक्टरों की अकाल मौतों पर विवादित टिप्पणी की थी, जिस पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) उनसे काफी नाराज हो गया है। उसने सरकार से रामदेव के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। यही नहीं आईएमए ने रामदेव को 1000 करोड़ रुपए का मानहानि नोटिस भी भेजा है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine