देश में फैले कोरोना संकट के बीच जारी पत्रों के आदान-प्रदान का क्रम लगातार जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर एक बड़ी मांग और कर दी है। अपने इस पत्र में सोनिया गांधी ने अपने पति और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा शुरू किये गए नवोदय विद्यालयों का जिक्र किया है। उन्होंने मोदी से आग्रह किया कि उन बच्चों को नवोदय विद्यालयों में मुफ्त शिक्षा देने के बारे में विचार किया जाए जिन्होंने कोरोना महामारी के कारण अपने माता-पिता या फिर इनमें से किसी एक को खो दिया है जो घर की जीविका चलाता रहा हो।
सोनिया गांधी ने उठाया कोरोना महामारी का मुद्दा
अपने इस पत्र में सोनिया गांधी ने कहा कि कोरोना महामारी की भयावह स्थिति के बीच कई बच्चों का अपने माता-पिता में से किसी एक या फिर दोनों को खोने की खबरें आ रही हैं जो तकलीफदेह हैं। ये बच्चे सदमे में हैं और इनकी सतत शिक्षा और भविष्य के लिए कोई मदद उपलब्ध नहीं है।’’
इस दौरान सोनिया गांधी पूर्व प्रधानमंत्री और अपने पति राजीव गांधी के कार्यकाल शुरू किए गए नवोदय विद्यालयों का जिक्र करते हुए कहा कि इस समय देश में 661 नवोदय विद्यालय चल रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि उन बच्चों को इन नवोदय विद्यालयों में मुफ्त शिक्षा प्रदान करने के बारे में विचार किया जाए जिन्होंने कोविड के कारण अपने माता-पिता या फिर इनमें से घर की जीविका चलाने वाले व्यक्ति को खो दिया है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की बैठक के बाद फूटा ममता का गुस्सा, बीजेपी ने दिया मुंहतोड़ जवाब
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि एक राष्ट्र के तौर पर हमारी यह जिम्मेदारी बनती है कि हम अकल्पनीय त्रासदी से गुजरने के बाद इन बच्चों को अच्छे भविष्य की उम्मीद दें।