दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की वजह से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा है। इसकी वजह केजरीवाल का वह ट्वीट हैं, जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस के ‘सिंगापुर स्ट्रेन’ का जिक्र किया था। उनके इस ट्वीट ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। दरअसल, उनके इस ट्वीट पर सिंगापुर ने तो कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर ही की है। साथ ही भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल को नसीहत दे दी।
अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट कर खड़ा किया हंगामा
दरअसल, बीते दिनों अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद खतरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है। केंद्र सरकार से मेरी अपील है कि सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द हों, बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो।
उनके इस ट्वीट पर सिंगापुर ने कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए भारतीय हाई कमिश्नर को तलब कर लिया। सिंगापुर ने भारतीय कमिश्नर से केंजरिवाल के इस ट्वीट का जवाब मांगा तो कमिश्नर द्वारा कहा गया कि सिंगापुर में कोरोना के नए स्ट्रेन पाए जाने की बात में कोई सच्चाई नहीं है। टेस्टिंग से पता चला है कि सिंगापुर में कोरोना का B.1.617.2 वेरियंट ही मिला है, इसमें बच्चों से जुड़े कुछ मामले भी शामिल हैं।
सिंगापुर की आपत्ति पर भारत ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के पास कोरोना वायरस के वेरिएंट या विमान नीति पर बोलने का अधिकार नहीं है। विदेश मंत्री एस। जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘सिंगापुर और भारत दोनों कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। इस लड़ाई में सिंगापुर ने भारत की जो मदद की है, उसके लिए उनका धन्यवाद। मैं साफ कर देना चाहता हूं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का बयान भारत का बयान नहीं है।’
अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधते हुए एस। जयशंकर ने कहा, ‘हालांकि, जिन लोगों को बेहतर पता होना चाहिए, उनकी गैर-जिम्मेदार टिप्पणियां लंबे समय से चली आ रही साझेदारी को नुकसान पहुंचा सकती हैं तो, मैं स्पष्ट कर दूं- दिल्ली के सीएम भारत के लिए नहीं बोलते हैं।’
यह भी पढ़ें : योगी सरकार ने तोड़ डाली 100 साल पुरानी मशहूर मस्जिद, मुस्लिमों ने दी कड़ी चेतावनी
एस जयशंकर के इस बयान का सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन ने स्वागत किया है। विवियन बालाकृष्णन ने ट्वीट किया, ‘जयशंकर आपका शुक्रिया, आइए अपने-अपने देशों की स्थिति को ठीक करने और एक दूसरे की मदद करने पर ध्यान दें। जब तक सभी सुरक्षित नहीं हैं तब तक कोई भी सुरक्षित नहीं है।’
इससे पहले, सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन ने दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल के ट्वीट पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा था, ‘राजनेताओं को तथ्यों का जानकारी होनी चाहिए! कोई “सिंगापुर वेरिएंट” नहीं है।