देश में फैले कोरोना संकट को हथियार बनाते हुए कांग्रेस केंद्र की सत्तारूढ़ बीजेपी नीत मोदी सरकार के खिलाफ लगातार हमला कर रही है। हालांकि, बीजेपी ने कांग्रेस द्वारा किये जा रहे इन हमलों पर पलटवार किया है। दरअसल, बीजेपी नेता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से और कई मीडिया चैनल जिसे चला रहे हैं एक डॉक्यूमेंट मिला है। सोशल मीडिया में कांग्रेस का एक टूलकिट चल रहा है कि महामारी में भी किस तरह राजनीति करनी है और भ्रम की स्थिति उत्पन्न करके कांग्रेस अपने राजनीतिक मंसूबे को मजबूत करना चाहती है।
बीजेपी ने कांग्रेस पर किया तगड़ा पलटवार
इसके साथ ही पात्रा ने कहा कि PM को पत्र लिखना कांग्रेस पार्टी की साजिश है। कांग्रेस प्लानिंग के जरिए साजिश कर रही है। ये प्रधानमंत्री मोदी को बदनाम करने की साजिश है। कांग्रेस का बर्ताव गिद्द से भी बदतर है। टूलकिट में कुभ को भी बदनाम करने की साजिश है। लेख लिखकर केंद्र को बदनाम किया जा रहा है।
हालांकि, बीजेपी नेता के इस पलटवार को कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि हम सिर्फ सवाल उठा रहे हैं। केंद्र सरकार कोरोना से निपटने में नाकाम रही है। केंद्र ने दूसरी लहर के बीच ठीक से काम नहीं किया है। राज्यों में वैक्सीन नहीं मिल रही है। लोग परेशान हैं।
यह भी पढ़ें: तौकते तूफान को करना पड़ा नौसेना के साहस का सामना, मौत के मुंह से खींच लाए 177 जिंदगियां
आपको बता दें कि कोरों असंकत को लेकर कांग्रेस लगातार मोदी साकार को आड़े हाथों ले रही हैं। इस संकटकाल में कांग्रेस नेताओं द्वारा मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए लगातार ट्वीट किये जा रहे हैं। अभे बीते दिनों पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को पत्र भी लिखा था। हालांकि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने सोनिया गांधी के इस पत्र का जवाब भी दिया।