इजरायल और इस्लामिक संगठन हमास के बीच जारी दुश्मनी ने एक बार फिर युद्ध का रूप ले लिया है। बीते दिनों शुरू हुई यह जंग शनिवार को भी बदस्तूर जारी रही। साथ ही इस युद्ध के अभी ख़त्म होने के कोई संकेत भी सामने नहीं आ रहे हैं। इसी क्रम में इजरायल गाजा पट्टी पर टैंक के गोलों और मिसाइल से हमला कर रहा है। इस हमले में बच्चों सहित कई लोगों के मारे जाने की सूचना भी मिली है।
हमास ने भी इजरायल पर रॉकेट से किया हमला
एक समाचार एजेंसी रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार की रात और शनिवार सुबह दोनों पक्षों के बीच जैसे को तैसा वाला हिंसक सैन्य टकराव तेज हो गया। हमास के उग्रवादियों ने इजरायल में और रॉकेट दागे और इजरायली लड़ाकू विमानों ने एन्क्लेव पर हमला जारी रखा है।
हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि गाजा पट्टी में सोमवार से अब तक 122 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें 31 बच्चे और 20 महिलाएं शामिल हैं और 900 अन्य घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें: सोनिया के बाद अब कांग्रेस के एक और दिग्गज ने मोदी को लिखा पत्र, दिया बड़ा सुझाव
प्रत्यक्षदर्शियों और फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि इजरायली सेना ने शुक्रवार को गाजा शहर के पूर्वी इलाके में टैंकों से हमला किया, जिसमें कम से कम दो लोग मारे गए। चिकित्सा सूत्रों के अनुसार, टैंकों ने उत्तरी गाजा के बेत लाहिया शहर में हमला किया, जिसमें एक मां और उसके चार बच्चों की मौत हो गई।